मुरैना। जिले के अंबाह तहसील के ऐसाह में पदस्थ पटवारी राहुल गोयल ने शिकारीपुरा निवासी एक किसान नत्थी शर्मा से फौती नामांतरण के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद किसान ने 15 हजार की रकम पटवारी को दी. वही रकम देने के बाद ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई - मुरैना न्यूज
मुरैना के अंबाह तहसील में एक पटवारी को किसान से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है.
लोकायुक्त पुलिस ने किया पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
पटवारी राहुल गोयल ने किसान के आरोपों को खारिज किया है और षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.
इस मामले पर लोकायुक्त पुलिस ने फोन पर हुई किसान और पटवारी की बातचीत के आधार पर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Dec 20, 2019, 7:27 AM IST