मुरैना।जिला अस्पताल के कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी. कोविड-19 वार्ड की अव्यवस्थाओं को दिखाते हुए मरीजों ने अपने-अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं. मरीजों को समय पर भोजन ना मिलना, नहाने-धोने से लेकर इस भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी भी मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर पॉजिटिव मरीजों ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
मुरैना में कोविड-19 वार्ड में अव्यवस्था कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड की व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं, जिसका खामियाजा मरीजों को झेलना पढ़ रहा है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि करीब 10 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही. मरीजों को समय पर नाश्ता, खाने-पीने की सामग्री, दवाइयों जैसी अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिसके कारण मरीज काफी चिंतित हैं.
पीने के पानी और नहाने के पानी की भी काफी समस्या है, जिसके चलते आज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों ने अस्पताल में सीएमएचओ और सिविल सर्जन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भोजन सामग्री का बहिष्कार किया. जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. जिला अस्पताल में सीएमएचओ, सिविल सर्जन की मनमानी से भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मरीजों ने सिविल सर्जन को फोन लगाकर समस्या भी बताई कि हमें सुबह से दोपहर तक नाश्ते और खाने की व्यवस्था नहीं की गई है और दवाइयां भी समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं.
वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सारी व्यवस्थाएं ठप पड़ी हुई हैं. खाने पीने की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था और दवाइयों की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. इन सारी व्यवस्थाओं के बारे में जिला अस्पताल प्रबंधन को भी अवगत कराया गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. मरीजों द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए वीडियो वायरल में अधिकारी चुपी साधे हुए हैं.