मुरैना। जिले में पिछले चार पांच दिनों में जहरीली शराब पीने के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है.मृतक के परिवारों की आर्थिक मदद देने के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाएं भी सामने आने लगीं हैं. स्थानीय विधायकों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भी वादा किया है. वहीं इंदौर के पार्थ फाउंडेशन द्वारा भी 24 मृतकों के परिवारों को 5 लाख से अधिक की आर्थिक मदद दी गई. जिसमें प्रत्येक परिवार को 21-21 हजार रुपये के सहायता राशि का चेक भेंट किए.
पार्थ फाउंडेशन के प्रतिनिधि एनएस बरुआ ने शुक्रवार को कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से मिलकर 24 मृतकों के परिजनों के लिए 21-21 हजार रुपए के आर्थिक राशि के चेक दिए हैं.बता दें कि सोमवार से लेकर गुरुवार तक जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.