मुरैना।कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश मैं लॉकडाउन को घोषित कर दिया गया. इस दौरान सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए. ऐसी स्थिति में लोगों का समय कैसे निकले इस जतन में सरकार ने भी पहल की और दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सहित अनेक पुराने ज्ञानवर्धक और मनोरंजक धारावाहिकों को प्रसारित करने का निर्णय लिया ताकि लोग दूरदर्शन के माध्यम से अपना समय काट सकें. इसके अलावा अभिभावक भी अपना समय काटने के लिए शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जिससे खेल खेल में अपना और उनका समय व्यतीत करने का प्रयास कर रहे हैं.
लॉकडाउन में पेरेंट्स बने टीचर, बच्चों की ले रहे रेगुलर क्लासेस - morena news
लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से इन दिनों पेरेंट्स ही बच्चों के टीचर बन गए हैं और रोजाना उनकी क्लास ले रहे हैं, इस दौरान वो संगीत से लेकर ड्राइंग सब कुछ सिखा रहे हैं.
![लॉकडाउन में पेरेंट्स बने टीचर, बच्चों की ले रहे रेगुलर क्लासेस Parents become teachers in lockdown in morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6753771-thumbnail-3x2-img.jpg)
अचानक जिले के 3 लाख 70 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई से वंचित हो गए. सारे दिन या छात्र घर में रहने लगे अब इनका समय कैसे गुजरे ऐसी स्थिति में ज्यादातर पालक अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए खेलकूद में हिस्सेदारी कर रहे हैं और खेल खेल में उन्हें पढ़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं. अपने बच्चों को खाली समय में डांस, संगीत का अभ्यास कराते हैं, कुछ पालक अपने बच्चों को कोर्स की किताबें पढ़ाने में लगे हैं.
जो पलक अपने रोजगार की वजह से अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते थे, वह इस समय इस का पूरा सदुपयोग कर बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं और इसका माध्यम बना रहे हैं नृत्य संगीत के साथ पढ़ाई को, इससे पालको और बच्चों का समय भी व्यतीत हो रहा है और बच्चों को सही मार्गदर्शन भी मिल रहा है.