मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पेरेंट्स बने टीचर, बच्चों की ले रहे रेगुलर क्लासेस

लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से इन दिनों पेरेंट्स ही बच्चों के टीचर बन गए हैं और रोजाना उनकी क्लास ले रहे हैं, इस दौरान वो संगीत से लेकर ड्राइंग सब कुछ सिखा रहे हैं.

Parents become teachers in lockdown in morena
लॉकडाउन में पेरेंट्स बने टीचर

By

Published : Apr 11, 2020, 7:22 PM IST

मुरैना।कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश मैं लॉकडाउन को घोषित कर दिया गया. इस दौरान सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए. ऐसी स्थिति में लोगों का समय कैसे निकले इस जतन में सरकार ने भी पहल की और दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सहित अनेक पुराने ज्ञानवर्धक और मनोरंजक धारावाहिकों को प्रसारित करने का निर्णय लिया ताकि लोग दूरदर्शन के माध्यम से अपना समय काट सकें. इसके अलावा अभिभावक भी अपना समय काटने के लिए शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जिससे खेल खेल में अपना और उनका समय व्यतीत करने का प्रयास कर रहे हैं.

लॉकडाउन में पेरेंट्स बने टीचर
मुरैना जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र और छात्राएं अध्ययनरत थे. लेकिन कारण संक्रमण के चलते अचानक सरकार स्कूल कोचिंग बंद कर 21 दिन का लॉक डाउन घोषित करना पड़ा. कुछ छात्रों के परीक्षाएं चल रही थी तो कुछ की परीक्षाएं इस दौरान रद्द करनी पड़ी.
लॉकडाउन में पेरेंट्स बने टीचर

अचानक जिले के 3 लाख 70 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई से वंचित हो गए. सारे दिन या छात्र घर में रहने लगे अब इनका समय कैसे गुजरे ऐसी स्थिति में ज्यादातर पालक अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए खेलकूद में हिस्सेदारी कर रहे हैं और खेल खेल में उन्हें पढ़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं. अपने बच्चों को खाली समय में डांस, संगीत का अभ्यास कराते हैं, कुछ पालक अपने बच्चों को कोर्स की किताबें पढ़ाने में लगे हैं.

लॉकडाउन में पेरेंट्स बने टीचर

जो पलक अपने रोजगार की वजह से अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते थे, वह इस समय इस का पूरा सदुपयोग कर बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं और इसका माध्यम बना रहे हैं नृत्य संगीत के साथ पढ़ाई को, इससे पालको और बच्चों का समय भी व्यतीत हो रहा है और बच्चों को सही मार्गदर्शन भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details