मुरैना।जनपद अध्यक्ष बनने के लिए सुमावली विधायक और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने महिला जनपद सदस्य के बेटे का अपहरण कर लिया. मामला जौरा थाने के मुंद्रावजा गांव का है. जौरा थाना पुलिस ने जनपद सदस्य के बेटे की शिकायत के बाद अपहृत को ग्वालियर के एक होटल से बरामद कर, दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. (Morena Jila panchayat member son kidnapping) जौरा थाना पुलिस अपहृत का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. अभी दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे है.
राजनीति का जाल:जौरा जनपद के मुंद्रावजा गांव में अपने समर्थक को जनपद अध्यक्ष के लिए सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह और जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह सिकरवार उर्फ गांधी ने राजनीति का जाल बिछा दिया. अध्यक्ष बनाने के लिए उनको सिर्फ एक वोट की कमी दिखाई दे रही थी. इसलिए उन्होंने महिला जनपद सदस्य संपतिया कुशवाह से अपने पक्ष में समर्थन देने की बात कही. बताया गया कि, महिला जनपद सदस्य ने सजातीय होने की वजह से विधायक की बात मान ली, लेकिन उसको महिला जनपद सदस्य की बात पर भरोसा नहीं हुआ. इसलिए सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह और जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह गांधी ने रविवार को महिला जनपद सदस्य के छोटे बेटे दरोगा कुशवाह का जमानत के तौर पर अपने साथ ले गए. सोमवार की दोपहर तक जनपद सदस्य का बेटा घर वापिस नहीं लौटा तो बड़े बेटे दीवान सिंह कुशवाह ने जौरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.