मुरैना। बानमोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीविनायक सरजीप्लास प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में औषधि प्रशासन भोपाल की टीम ने छापामार कार्रवाई की. फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के पेन किलर्स बनाए जा रहे थे.
कॉटन की फैक्ट्री में बनाया जा रहा था पेन किलर, सील की गई फैक्ट्री
मुरैना के बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में कॉटन बनाने वाली एक फैक्ट्री में अवैध रुप से पेन किलर बनाए जा रहे थे, जिस पर औषधि प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की.
दरअसल श्रीविनायक फैक्ट्री के पास कॉटन बनाने का लाइसेंस है लेकिन कार्रवाई के दौरान यहां कॉटन बनाने की कोई सामग्री नहीं मिली. फैक्ट्री में पेन किलर्स बनाने के केमिकल और बाकी रॉ-मटेरियल पाए गए. ओषधि सुरक्षा विभाग ने फिलहाल श्रीविनायक सर्जिप्लेस्टो फैक्टरी को सील कर दिया है.
जांच दल को फैक्ट्री संचालक ने बताया कि इंडो लाइन पाउडर बनाया जा रहा है लेकिन जब फैक्ट्री के रॉ-मेटेरियल के बिल चेक किए गए और लेबोरेट्री के सेम्पल की जांच की गई तो पता चला कि फैक्ट्री में डायक्लोफेन पाउडर बनाया जा रहा है जो प्रतिबंधित दर्द निवारक दवाओं में उपयोग होता है. औषधि प्रशासन की टीम ने एपीआई फिनिस पाउडर की 26 बोरियों भी जब्त की हैं जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जारी है.