मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉटन की फैक्ट्री में बनाया जा रहा था पेन किलर, सील की गई फैक्ट्री

मुरैना के बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में कॉटन बनाने वाली एक फैक्ट्री में अवैध रुप से पेन किलर बनाए जा रहे थे, जिस पर औषधि प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की.

illegal factory
फैक्ट्री कॉटन की बनाया जा रहा था पेन किलर

By

Published : Jan 25, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 10:59 AM IST

मुरैना। बानमोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीविनायक सरजीप्लास प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में औषधि प्रशासन भोपाल की टीम ने छापामार कार्रवाई की. फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के पेन किलर्स बनाए जा रहे थे.

दरअसल श्रीविनायक फैक्ट्री के पास कॉटन बनाने का लाइसेंस है लेकिन कार्रवाई के दौरान यहां कॉटन बनाने की कोई सामग्री नहीं मिली. फैक्ट्री में पेन किलर्स बनाने के केमिकल और बाकी रॉ-मटेरियल पाए गए. ओषधि सुरक्षा विभाग ने फिलहाल श्रीविनायक सर्जिप्लेस्टो फैक्टरी को सील कर दिया है.

फैक्ट्री कॉटन की बनाया जा रहा था पेन किलर

जांच दल को फैक्ट्री संचालक ने बताया कि इंडो लाइन पाउडर बनाया जा रहा है लेकिन जब फैक्ट्री के रॉ-मेटेरियल के बिल चेक किए गए और लेबोरेट्री के सेम्पल की जांच की गई तो पता चला कि फैक्ट्री में डायक्लोफेन पाउडर बनाया जा रहा है जो प्रतिबंधित दर्द निवारक दवाओं में उपयोग होता है. औषधि प्रशासन की टीम ने एपीआई फिनिस पाउडर की 26 बोरियों भी जब्त की हैं जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जारी है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details