मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ती जा रही है. जिले के कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है. इसलिए अब इन अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती ही नहीं किया जा रहा है. इधर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने मुरैना के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की घोषणा की है. मुरैना जिला अस्पताल में इस ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि इसका काम 25 अप्रैल तक पूरा हो सकता है.
25 अप्रैल तक बनकर तैयार होगा प्लांट
मुरैना में संक्रमण की दर 40 फीसदी तक पहुंच गई है. यानी हर 100 सैंपल में से 40 सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके चलते जिला अस्पताल पर भी मरीजों का दबाव बढ़ रहा है. इधर मरीजों की संख्या के हिसाब से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की मुश्किल से आपूर्ति हो पा रही है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मुरैना जिला अस्पताल में प्लांट लगाने की घोषणा की है. जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के एक हिस्से में ऑक्सीजन प्लांट बनने की शुरुआत भी हो गई है. इस प्लांट की लागत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है.