मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: जिला अस्पताल में संचालित हो रहा ऑक्सीजन प्लांट - पीएम केयर फंड

कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई हैं, जहां जिला अस्पताल में अब एक ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो रहा हैं.

oxygen-plant-being-operated
ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 3, 2021, 9:12 PM IST

मुरैना। ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस महामारी के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत नहीं होगी. इसका कारण यह है कि जिला अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट द्वारा 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई हो रहा हैं.

वर्तमान में चालू किया गया प्लांट, 60 बिस्तर पर देगा ऑक्सीजन की सप्लाई
लगातार आ रही ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने जिला अस्पताल को तत्काल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए फंड मुहैया कराया, जिसके तहत यह काम चालू किया गया. सिर्फ सात दिनों में आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई होने लगा. यह प्लांट 600 लीटर ऑक्सीजन पर मिनट उत्पादित करता हैं, जिससे 60 बिस्टरों पर 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकती हैं. अब कोविड केयर वार्ड में भी ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी.

ऑक्सीजन प्लांट

ऑक्सीजन के लिए सब इंस्पेक्टर और अस्पताल संचालक के बीच दे दना दन


पीएम केयर फंड
पीएम केयर फंड से भी 100 बिस्तर की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा हैं, जो सप्ताह के अंत तक चालू हो जाएगा, जिससे अब जिला अस्पताल को कुल 200 बिस्तारों पर 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई मिलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details