मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - Direct bus accident

जिले में परिवहन विभाग ओवरलोड सवारी वाहनों को लेकर सजग नहीं दिखाई दे रहा है. जिले में कई सवारी वाहन ऐसे देखे गए हैं जिनमें 60-60 सवारियां ले जाई जा रही थी.

Overload vehicle
ओवरलोड वाहन

By

Published : Mar 25, 2021, 9:20 PM IST

मुरैना।जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी परिवहन विभाग लापरवाही बरत रहा है. जिले के नेशनल हाइवे हो या अन्य मार्ग सभी जगह वाहनों में ओवरलोड सवारियां भरकर ले जाई जा रही है, लेकिन परिवहन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसका एक ताजा मामला गुरुवार को देखने को मिला है.

ओवरलोड वाहन
  • पुलिस ने नहीं रोका ओवरलोड वाहन

दरअसल, जिले में एक ओवरलोड वाहन सवारियों को लेकर धौलपुर से मुरैना की ओर जा रहा था और जब वह वाहन आरटीओ बैरियर से गुजरा तो बैरियर पर उपस्थित किसी भी कर्मचारी ने उस ओवरलोड वाहन को रोकने का प्रयास नहीं किया. इस वाहन में 62 लोग सवार थे. वहीं, परिवहन विभाग के उपायुक्त आर.के. सिंह का कहना है कि परिवहन विभाग 17 फरवरी से ही सवारी वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन गुरुवार की इस तस्वीर से लगता है कि परिहन विभाग अभी भी सजग नहीं है.

सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत, ऊर्जा मंत्री भी हुए भावुक

  • कुछ दिन पहले हुआ बड़ा हादसा

ग्वालियर में बीते 2 दिन पहले ही एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे के बाद तो राज्य सरकार ने सड़कों पर दौड़ रही बसों की चेकिंग करने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी इस तरीके की लापरवाही से सड़क हादसे होने का डर बना हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details