मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरुषों के लिए पार्क में खोला गया ओपन जिम, कमिश्नर ने किया लोकार्पण - Father of the Nation Mahatma Gandhi

मुरैना के चंबल कॉलोनी पार्क में पुरुषों के लिए आउटडोर ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. जहां कमिश्नर ने पार्क को और अधिक विकसित और सुंदर बनाने की बात कही.

outdoor-open-gym-for-men-begins
आउटडोर ओपन जिम की शुरूआत

By

Published : Jan 24, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:12 PM IST

मुरैना।जिले की चंबल कॉलोनी स्थित पार्क में पुरुषों के लिए ओपन जिम का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं इससे पहले पार्क में महिलाओं के लिए भी ओपन जिम खोला गया था.

चंबल संभाग कमिश्नर रेणु तिवारी ने कहा कि चंबल पार्क को और अधिक विकसित और सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. पार्क में रंगीन फूलों का वृक्षारोपण किया जाएगा. साथ ही पार्क में सीनियर सिटीजन कॉर्नर बनाकर लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि बुजुर्ग और बच्चे किताबी ज्ञान अर्जित कर सकें. वहीं विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि खेल और युवा कल्याण मंत्री से चर्चा करके जिले के सभी पार्कों में जिम स्थापित कराई जाएगी. जिसके लिए वे खुद अपनी विधायक निधी से खर्च करेंगे.

जिस दिन महिलाओं के लिए ओपन जिम की शुरूआत की गई थी. उसी दिन ये तय किया गया था कि पार्क में पुरुषों के लिए भी ओपन जिम स्थापित किया जाएगा. जहां आज आउटडोर ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. वहीं ओपन जिम लोकार्पण कार्यक्रम में आयुक्त चंबल संभाग रेणु तिवारी, विधायक रघुराज कंषाना, कलेक्टर प्रियंका दास सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details