मुरैना। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अभी तक पूरे किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है, जिले के 74 हजार ऋणी किसानों में से सिर्फ 30 हजार किसानों का ही कर्ज माफ हो सका है. बाकी किसान आज भी बैंकों के ऋण वसूली के दवाब से परेशान है, और सभी नेता और अधिकारी किसानों को सिर्फ आश्वासन देकर टाल रहे है.
74 हजार ऋणी किसानों में से सिर्फ 30 हजार को ही मिला कर्ज माफी का लाभ - Kamal Nath Government
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. जिससे किसान बैंक के ऋण से परेशान है.
विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश के सभी किसानों का ऋण माफ किया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के बाद कमलनाथ सरकार किसानों के ऋण की सीमा दो लाख तक कर दी है. वहीं अब तक किसानों के खाद और बीज के छोटे-छोटे रकम भी माफ नहीं हो सकी है.
किसानों ने सहकारी बैंक सहित सरकारी बैंकों से खाद-बीज के लिए ऋण लिया था. जिसे कांग्रेस सरकार के वादे के अनुसार जमा नहीं किया गया है, क्योंकि सरकार ने एक माह में ऋण माफ करने का वादा किया था. लेकिन जिले के सरकारी आंकड़े सिर्फ 30 हजार किसानों के ऋण माफ करने की बात कर रहे है. वहीं जिले में दो लाख तक के ऋण लेने वाले किसानों की संख्या 74 हजार है.