मुरैना।उड़ीसा की सीरा कंपनी के एक कर्मचारी ने कैलारस कस्बे में एक लाज के कमरे में फांसी लगा ली. कर्मचारी के पास से दो पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने कर्ज न चुका पाने से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है. मृतक के भाई केशव राव ने बताया कि फांसी लगाने से पहले मृतक ने अपनी पत्नी और परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी. उस दौरान उसने कर्ज से परेशान होने की बात कही थी. इसके बाद उसने हाथ जोड़ते हुए मांफी मांगने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गया. इस घटना की जानकारी परिवारवालों ने मकान मालिक को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कर्ज से परेशान उड़ीसा की कंपनी के कर्मचारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखे कर्जदाताओं के नंबर - आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी ने कर्ज से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. फांसी के फंदे पर झुलने से पहले मृतक ने पत्नी सहित परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात कर माफी मांगी थी. मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मृतक उड़ीसा की सीरा कंपनी में कर्मचारी था.
कर्ज से परेशान कर्मचारी ने लगाई फांसी
दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी एस केशव राव उड़ीसा की सीरा कंपनी के लिए कैलारस में काम करता था. लॉकडाउन के कारण उसका काम ठप हो गया और वो कर्ज में डूब गया. जिस कमरे में केशव राव ने फांसी लगाई थी. जांच के दौरान पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. इस पर कर्ज और कर्जदारों द्वारा वसूली को लेकर परेशान करने की बात लिखी हुई है. इस वजह से परेशान होकर उसने सुसाइड करने का कदम उठाया.