मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंदिरों के भगवानों को भी क्वारंटाइन कर दिया है. कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने मंगलवार देर रात एक आदेश जारी कर 20 प्रमुख मंदिरों को आगामी आदेश तक के लिए बंद करने के आदेश दिए है. इन मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. केवल मंदिर के पुजारियों को पूजन-अर्चन की छूट मिली है.
मंदिरों को बंद करने के आदेश कलेक्टर ने मंदिरों को बंद करने के आदेश में लिखा है कि इसके बाद भी कोई व्यक्ति मंदिर में जाता है, तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
मंदिरों को बंद करने के आदेश मंदिरों को बंद करने के आदेश दमोह: भक्तों की आस्था पर लगा कोरोना ग्रहण, मंदिरों में छाया सन्नाटा
इन मंदिरों को बंद किया गया है
1. मुरैना के घिरौन सरकार हनुमान मंदिर
2. मुरैना का करहधाम आश्रम
3. जौरा का निरार माता मंदिर
4. जौरा का कटीवरी हनुमान मंदिर
5. जौरा का सती माता मंदिर
6. जौरा का हरी भूमिया मंदिर
7. जौरा का मुटमुटो माता मंदिर
8. अम्बाह का हीरो माता मंदिर
9. अम्बाह का धीवरबल का पुरा मंदिर
10. अम्बाह का श्यामपुर वाली माता मंदिर
11. पोरसा के धर्मगढ़ माता मंदिर
12. पोरसा का नागाजी मंदिर
13. पोररसा का राधा कृष्ण मंदिर
14. पोरसा का आसमानी माता मंदिर
15. पोरसा का पूठा वाली माता मंदिर
16. कैलारस का बहरारा माता मंदिर
17. कैलारस का अलोपी महादेव मंदिर
18. सबलगढ़ का राम मंदिर
19. सबलगढ का दाऊजी मंदिर
20. सबलगढ का कलंगी मंदिर