मुरैना। बीजेपी मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चुनाव पर्यवेक्षक सरदार सिंह गुर्जर और निर्वाचन अधिकारी रमेश वर्मा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने जौरा पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने गांधी वाचनालय जौरा में एकत्रित कार्यकर्ताओं से मंडल अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त प्रत्याशी के संबंध में चर्चा की. दोनों नेता शनिवार को मंडल अध्यक्ष के बूथ अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श करने फिर जौरा आएंगे.
चुनाव पर्यवेक्षक ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी - morena
भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के पहले दौर में पर्यवेक्षक सरदार सिंह गुर्जर और निर्वाचन अधिकारी रमेश वर्मा कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए जौरा पहुंचे.
बात दें कि बीजेपी संगठन निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मंडल अध्यक्ष निर्वाचन के लिए पार्टी द्वारा पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं. निर्वाचन प्रक्रिया के पहले दौर में आज पर्यवेक्षक सरदार सिंह गुर्जर और निर्वाचन अधिकारी रमेश वर्मा कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए पहुंचे. दोनों नेताओं ने गांधी वाचनालय जौरा में कार्यकर्ताओं से मंडल अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त प्रत्याशी के संबंध में चर्चा की.
बताया गया है कि इस दौरान अधिकांश कार्यकर्ताओं ने भाजपा के युवा नेता पंकज गर्ग, धर्मेंद्र शर्मा और राजकुमार यादव को अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में राय रखी. आगामी दिनों में इन्हीं में से किसी एक नेता को मंडल अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है.