मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दोस्तों पर हत्या का आरोप - Morena

जिले में कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Damaged car
क्षतिग्रस्त कार

By

Published : Jan 31, 2021, 9:35 PM IST

मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के अटेर रोड बायपास निवासी आनंद शर्मा की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा कार पलटने से हुआ है. मृतक के शरीर और गर्दन पर जिस तरह चोट के निशान हैं, उसको लेकर परिजनों ने उसके साथियों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए पोरसा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. हालांकि कुछ समय बाद पुलिस की समझाइश पर परिजनों ने जाम खोलकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

जानकारी के अनुसार आनंद शर्मा पुत्र रामकेश शर्मा अपने साथियों के साथ किसी मित्र की सगाई कार्यक्रम में भाग लेने कार से गया था और देर रात्रि वहां से लौटने के बाद सभी साथी शराब के नशे में धुत थे. इसी दौरान ग्राम रामदीन की खोड़ थाना नगरा के पास कार पलटने के दौरान आनंद की मृत्यु होना बताई गई और साथ ही दोस्तों द्वारा उसे पोरसा अस्पताल लाकर छोड़ दिया गया. कुछ ही समय बाद 2 साथी अस्पताल से गायब हो गए, जिन्हें अभी तक पुलिस तलाश कर रही है. वहीं आनंद के साथी विपन तोमर और जानू शर्मा को भी चोटें आई हैं. जो उपचार के लिए ग्वालियर भेजे गए हैं.

अस्पताल में मृतक को छोड़कर भागने के बाद परिजनों को साथियों पर संदेह हुआ और शरीर को बारीकी से देखा तो पता चला कि शरीर और गर्दन पर चोट के निशान थे. जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं आनंद की साथियों द्वारा हत्या की गई है. इसी को लेकर परिजनों ने 3 साथी अंकित तोमर निवासी भजनपुरा, विपिन तोमर निवासी नंदका पुरा, जानू शर्मा निवासी पचौरी पुरा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर चौराहे पर जाम किया. जाम के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने और निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम खोला और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details