मण्डला।जिले के नैनपुर तहसील के ग्राम रेवाड़ा में एक बेकाबू ट्रैक्टर दीवार तोड़ कर घर में जा घुसा. इस दौरान आंगन में बैठी 70 वर्षीय वृद्ध महिला की टैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बाहर निकाला. इस दौरान महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत्य घोषित कर दिया.
दीवार तोड़ घर में घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, बुर्जुग महिला की गई जान - मण्डला जिला
मण्डला जिले के ग्राम रेवाड़ा में एक बेकाबू ट्रैक्टर दीवार तोड़ता हुआ घर में जा घुसा, जिसकी वजह से 70 वर्षीय बुर्जुग महिला की मौत हो गई.
दीवार तोड़ घर में घुसा बेकाबू ट्रैक्टर
बता दें कि महिला का नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रहीं है.