मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पोरसा शहर के वार्ड नं 6 में अटेर रोड निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, कुछ समय पहले ही एक युवक अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ मुंबई से पोरसा आया था, लेकिन दो दिन बाद जब उसकी हालत खराब होने लगी तो पड़ोस के डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने उसे जांच कराने की सलाह दी. जब वहां सैंपल की जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद उसे अंबाह के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
मुरैना में एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील - new corona patient found
मुरैना के पोरसा में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे अंबाह के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही उसके घर के आसपास के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है.
पोरसा के युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
इस घटना से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा है, साथ में ही युवक के परिवार के सदस्यों और पड़ोस के क्लीनिक के डॉक्टर का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया, इसके अलावा जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें भी शहर के छात्रावास या अन्य शासकीय स्कूलों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है.
एहतियात के तौर पर पूरे पोरसा शहर को लॉकडाउन की स्थिति में रखा गया है. इसके बाद युवक के घर के आसपास पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर चारों ओर से सील कर दिया गया है.
Last Updated : May 17, 2020, 8:05 PM IST