मुरैना। कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या में इजाफा हो रहा है. वार्ड- 47 में प्रशासन पिछले एक सप्ताह से लगातार लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. मुरैना जिले से एक और मरीज सामने आया है. संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई है.
मुरैना में एक और रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा - मुरैना न्यूज
मुरैना जिले से कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो चिंता का विषय है. अब जिले में कुल 13 संक्रमित मरीज पाए गए है.
सफी मोहम्मद वार्ड-47 प्रेम नगर का निवासी है, जो 70 साल का है. दुबई से लौटे सुरेश रजक के घर के पास ही रहता है. उसी के संपर्क में आने से वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया. हालांकि प्रशासन का कहना है वार्ड-47 को पहले से ही पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है.
प्रशासन के लिए नए मरीज का सामने आना चिंता का विषय है. जहां सफी मोहम्मद के परिवार में 53 सदस्य हैं, तो वहीं सुरेश रजक के परिवार के 12 लोग संक्रमित पाए गए. उसी तरह अगर सफी मोहम्मद के परिवार के 53 लोग भी संक्रमित हुए, तो प्रशासन के लिए यह है एक बड़ी चुनौती होगी.