मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: दो गुटों के खूनी संघर्ष में एक की मौत, रास्ते को लेकर हुआ विवाद

मुरैना के पचेखा गांव में गब्बर सिंह सिकरवार और पदम सिंह सिकरवार के बीच रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, फरसा और बंदूक से हमला कर दिया. इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 1, 2020, 8:05 PM IST

मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र में रास्ते को लेकर दो गुटों में हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई. पचेखा गांव में गब्बर सिंह सिकरवार और पदम सिंह सिकरवार के बीच रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, फरसा और बंदूकों से हमला कर दिया. इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं.

दो गुटों के खूनी संघर्ष में एक की मौत

इस संघर्ष में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है, जिनमें से एक घायल को गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एएसपी हंसराज सिंह के मुताबिक पचेखा गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि आठ दिन पहले भी रास्ते की मिट्टी डालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था. लेकिन दोनों बातचीत के सहारे मामले को सुलझा लिया था. लेकिन शुक्रवार को अचानक फिर से रास्ते को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. एएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details