मुरैना। इन दिनों जिले में शराब तस्कर महंगी लग्जरी कारों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इमलिया चौराहे पर अवैध शराब का परिवहन कर रही कार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से एक लाख रुपए की अवैध देसी शराब बरामद की है.
मुरैना: चेकिंग के दौरान कार से 1 लाख की शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार - मुरैना
स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इमलिया चौराहे पर अवैध शराब का परिवहन कर रही कार को किया जब्त, 1 लाख की शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन रोड थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने फिरोजपुर गांव के पास स्थित इमलिया चौराहे पर चेकिंग पॉइंट बनाया. सघन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की एक कार आती दिखी. कार को रोककर जब चेक करने की कोशिश की गई, तो आरोपी कार को बंद कर गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया.
जब कार की तलाशी ली गई, तो इसमें अवैध देशी शराब की 25 पेटी बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को ग्वालियर से मुरैना लाया जा रहा था. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शराब और कार की कीमत लगभग 9 लाख रुपए है.