मुरैना। रेत से भरे ट्रैक्टर ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में दो लोग बुरी तरफ से घायल हो गए. घटना महुआ थाना क्षेत्र के रायपुर खुर्द गांव की बताई जा रही है. वहीं मामले की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया .
ट्रैक्टर ने तीन को मारी टक्कर, एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया हमला - apricot rural
मुरैना के महुआ थाना इलाके के रायपुर खुर्द गांव में एक ट्रेक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टैक्टर टक्कर से युवक की मौत
घायल आरक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन शव को आक्रोशित ग्रामीण उठाने नहीं दे रहे थे. इस दौरान भीड़ में से एक युवक ने आरक्षक के सिर पर पीछे से लाठी मार दी.
एएसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है. एसपी ने कहा कि ग्रामीण, शव नहीं उठाने दे रहे थे. पुलिस ने मृतक परिवार को अर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है.