मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में बकरी घुसने पर हुए विवाद में एक की हत्या, चार घायल

मुरैना के जौरा में बकरियों को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है.

Murder in jaura
जौरा में हत्या

By

Published : Jun 21, 2020, 11:00 PM IST

मुरैना। जौरा में बागचीनी थाना क्षेत्र के महावीर पुरा गांव में दर्जनभर से अधिक आरोपियों ने बकरियों को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना में मृतक के 3 बेटे और एक अन्य भी घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलने पर बागचीनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मानसिंह कुशवाहा को इलाज के लिए जौरा ला रही थी, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

जौरा में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक मानसिंह कुशवाहा का छोटा बेटा सत्यवीर कुशवाहा रविवार की सुबह बकरी चराने गया था. इस दौरान बकरियां आरोपी रामबाबू सिकरवार के खेत में चली गईं. इसी बात को लेकर आरोपी रामबाबू सिकरवार और उसके साथी सत्यवीर के साथ मारपीट कर उसकी बकरियों को हांक कर ले जाने लगे.

आरोपियों का गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ, तो सभी पीड़ित के घर जा पहुंचे और उसके लड़कों के साथ मारपीट करने लगे. मृतक अपने लड़कों को समझा-बुझाकर घर ला रहा था, तभी आरोपियों में से एक ने उसके सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और कुछ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. जिससे मानसिंह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा और आरोपी मौके से भाग गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस डायल हंड्रेड से घायल मानसिंह को उपचार के लिए जौरा लेकर आ रही थी, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

तीन आरोपियों को दबोचा

हत्या की वारदात के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी सुजीत भदौरिया और जौरा नगर निरीक्षक एनके शर्मा आरोपियों की तलाश में गांव पहुंचे और हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details