मुरैना।जिले में कैलारस थाना क्षेत्र के अहरौली गांव के पास रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार भाईयों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दोनों भाई शादी समारोह से घर लौट रहे थे. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
तेज रफ्तार टैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत - Illegal sand transport
मुरैना जिले के अहरौली गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार भाईयों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया.
जिले के अहरौली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने चचेरे भाई अमन त्यागी के साथ घर लौट रहे पवन त्यागी को चंबल नदी के रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमन त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे घायल युवक को कैलारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पवन की शिकायत पर कैलारस थाना पुलिस ने तिंदोखर गांव के भवंर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. टैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.