मुरैना।जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में एक बस ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी, और बरेह गांव की अंबाह-मुरैना सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी. जिसके बाद जाम खोला गया.
जानकारी के अनुसार बरेह गांव निवासी श्यामसुंदर तोमर अपने छोटे भाई जुगराज तोमर के साथ बाइक से अंबाह के पास पेट्रोल पंप से डीजल लेकर अपने गांव जा रहा था. थोड़ी ही दूर जाने के बाद पीछे से आ रही बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे श्यामसुंदर तोमर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई जुगराज गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों ने बस की तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद ग्रामीण बस को अपने गांव बरेह लेकर पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.