मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत - road accident in dewas

मुरैना जिले के अंबाह में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

one died in road accident in morena
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर

By

Published : Nov 12, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 11:01 PM IST

मुरैना।जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में एक बस ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी, और बरेह गांव की अंबाह-मुरैना सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी. जिसके बाद जाम खोला गया.

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार बरेह गांव निवासी श्यामसुंदर तोमर अपने छोटे भाई जुगराज तोमर के साथ बाइक से अंबाह के पास पेट्रोल पंप से डीजल लेकर अपने गांव जा रहा था. थोड़ी ही दूर जाने के बाद पीछे से आ रही बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे श्यामसुंदर तोमर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई जुगराज गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों ने बस की तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद ग्रामीण बस को अपने गांव बरेह लेकर पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

देवास में सड़क हादसे में युवक की मौत

खातेगांव के नसरुल्लागंज मार्ग पर बोरदा के पास गुरुवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 पर तैनात पायलट महिपाल सिंह, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, सैनिक गोविंद सिह दरबार ने मौके पर पहुंचकर युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक की पहचान महेश बारेला के रूप में हुई है, जो रतनपुर रेहटी जिला सीहोर का निवासी था.

Last Updated : Nov 12, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details