मुरैना। जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के किरावली जदीद गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलने के बाद भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिसके बाद जौरा एसडीएम ने अपनी गाड़ी से घायलों को कैलारस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाओं का इलाज जारी है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.