मुरैना।मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के खेरिया के पास अंबाह रोड की है. जहां ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मरने वाली नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, 12 घायल - One killed, more than 12 injured in road accident in Morena
मुरैना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई. जबकि सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं.
सड़क हादसे में घायल महिला
घायल के मुताबिक रामपुर गांव के रहने वाले ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से माता बसैया स्थित काली माता मंदिर में दर्शन करने गए थे और दर्शन कर लौटते समय अंबाह रोड पर खेड़ा गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से हुए हादसे में एक की मौत हो गई. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.
Last Updated : Aug 17, 2020, 6:13 PM IST