मुरैना। मुरैना की पांच सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले शराब माफिया भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. माफिया शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. हालांकि पुलिस माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बागचीनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूध के टैंकर में भरी अवैध शराब को जब्त किया है. साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 8 आठ लाख रुपए बताई जा रही है.
8 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दूध टैंकर से हो रहा था परिवहन
शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए बागचीनी पुलिस ने दूध टैंकर में भरी करीब 8 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस वाहन चालक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..
आरोपी गिरफ्तार
एमएस रोड पर बागचीनी थाना पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया था. इसी बीच एक दूध के टैंकर को रोका गया और ड्राइवर जितेंद्र जादौन से पूछताछ की गई. इस दौरान टैंकर में से 60 पेटी देसी शराब और 13 पेटी बियर अवैध तौर पर रखी हुई मिली.
फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं टैंकर को थाने पहुंचाया गया है. जब्त की गई शराब की बोतलों पर श्योपुर के रैपर लगे हुए हैं, जिन्हें जिले में खपाने के लिए लाया जा रहा था.