मुरैना। राजनीति में नेताओं को खुश करने के लिए कार्यकर्ता कोई भी कसर नहीं छोड़ते, लेकिन मुरैना जिले के दिमनी से विधायक गिरिराज दंडोतिया इससे भी दो कदम आगे निकल गए हैं. विधायक ने पुरानी चुंगी नाका से लेकर अपने घर तक नगर निगम के माध्यम से रातों रात सड़क बनाकर तैयार करवा दी है.
न टेंडर, न ठेका, सिंधिया के लिए रातो-रात विधायक ने बनवा दी सड़क - built road overnight
मुरैना में दिमनी विधायक गिरिराज दंडोतिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से पहले रातों रात सड़क का निर्माण कर दिया है.
दिमनी विधायक ने रातों रात बनवाई सड़क
कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया विधायक के घर जाने वाले थे, इसलिए प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए टूटी-फूटी सड़क की मरम्मत करवा दी. यही नहीं कुछ जगह तो प्रशासन ने रातों रात सड़क बनाकर तैयार करवा दी. नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने पूरे रोड की धुलाई की, ये सड़क नगर निगम के बिना टेंडर प्रक्रिया के बना दी गई है, जिसमें ठेकेदार अधिकारियों की सांठ-गांठ से इस सड़क का निर्माण किया गया है.