मुरैना।जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में गांव की एक वृद्ध महिला घर से बाहर गई थी, जिसकी किसी ने गला घोटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार हत्यारे ने महिला की साड़ी से ही उसका गला दबाया है. वहीं मृतिका का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
वृद्ध महिला की हत्या, खाई में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body in ditch
मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में बाहर गई एक वृद्ध महिला का गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमें अज्ञात आरोपी ने लूट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि रामपुर निवासी रुकमणी पत्नी रामचरण चतुर्वेदी मंगलवार की सुबह अपने खेत पर लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने गई थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं आई तो उसकी तलाश की गई. जिसके बाद देर शाम परिजनों को जानकारी मिली कि रुकमणी का शव खाई में पड़ा हुआ है. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां महिला के गले में साड़ी लिपटी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई.
लाश को देखकर मामला हत्या का प्रतीत होता है. माना जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूट के इरादे से महिला का गला उसकी ही साड़ी से दबा दिया. परिजनों ने बताया कि महिला सोने के कड़े और अन्य कीमती जेवर पहनी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.