मुरैना। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मुरैना CMHO कार्यालय में पदस्थ बाबू पंकज जैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. बाबू पंकज जैन पैथोलॉजी लैब का लायसेंस नवीनीकरण करने के लिए रमेश होलकर से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. लेकिन बाद में 5 हजार रुपए पर बात बन गई. इसकी सूचना फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त को की थी.
रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल के लिए 5 हजार की रिश्वत
मुरैना में एक पैथोलॉजी लैब संचालक रमेश होलकर ने 22 मार्च को रजिस्ट्रेशन के रिन्यूवल के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. लंबे समय बाद जब रिन्यूवल नहीं हो पाया, तो रमेश होलकर ने CMHO दफ्तर जाकर पतासाजी की. इस दौरान यहां पदस्त पंकज जैन ने रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.