राजगढ़। जिले में मच्छरों की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल में वायरल बुखार मलेरिया और टायफाइड के मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. डाक्टरों ने मरीजों को मच्छरों से बचने और खूब पानी पीने की सलाह दी है.
अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की तादाद, बीमारी से बचने के लिए डाक्टरों ने दी ये सलाह - docter's advice
जिले में वायरल बुखार, मलेरिया और टायफाइड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीमारियों से बचने के लिए डाक्टरों ने मरीजों को मच्छरों से बचने और खूब पानी पीने की सलाह दी है.
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर कटारिया ने बताया कि ओपीडी में वायरल फीवर,टायफाइड और अन्य बीमारियों के केस बहुत आ रहे हैं. उन्होंने लोगों को स्वच्छ और उबला पानी पीने के साथ नियमित चेकअप करवाने की सलाह दी है. अस्पतालों में यह निर्देश हैं कि बीमार व्यक्ति के खून की जांच कराने के बाद ही इलाज किया जाय. वहीं अगर कोई मरीज डेंगू जैसे घातक बीमारियों के लिए आता है, तो उस पर विशेष ध्यान दिया जाए.
मच्छरों से बचने के लिए घर में साफ- सफाई रखें और टायर्स ,वॉटर कूलर ,छत और अन्य जगह पर पानी भरा न भरने दें. उसको तुरंत साफ करके केरोसिन का छिड़काव करवाएं, जिससे इन जगहों पर लार्वा पनप सके.