खंडवा। जिले में कोरोना के 18 नए मामले आए हैं. इसके बाद अब खंडवा जिले में कोरोना का आंकड़ा 500 को पार कर गया है और फिलहाल जिले में कोरोनापॉजिटिव मरीजों की संख्या 504 हो गई है. प्रशासन की लाख सख्ती बरतने के बावजूद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हर दिन कई संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
शुक्रवार रात 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 504 हो गई है. यह 18 पॉजिटिव मरीज खंडवा की विभिन्न क्षेत्रों और साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों से मिले हैं. 2 महीने के बाद खड़कपुरा में एक मरीज मिला है इसके साथ ही बेडेकर कॉलोनी, माधव नगर पंजाब कॉलोनी, खानशाहवली टॉवर, दादाजी वार्ड, सियाराम चौक, शनि मंदिर, घासपुरा वार्ड नंबर - 14, पंधाना के गांधवा में एक- एक, गुलमोहर कॉलोनी में 2, लाल चौकी में 4, और कोलाडिट में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.