मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 504 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा - Total cases of corona in Khandwa

खंडवा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने 500 का आकड़ा पार कर दिया है. शुक्रवार आई सैंपल रिपोर्ट में 18 नए पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिले में संक्रमितों का कुल आकड़ा 504 पर पहुंच गया है.

Khandwa News
Khandwa News

By

Published : Jul 18, 2020, 2:46 PM IST

खंडवा। जिले में कोरोना के 18 नए मामले आए हैं. इसके बाद अब खंडवा जिले में कोरोना का आंकड़ा 500 को पार कर गया है और फिलहाल जिले में कोरोनापॉजिटिव मरीजों की संख्या 504 हो गई है. प्रशासन की लाख सख्ती बरतने के बावजूद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हर दिन कई संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

शुक्रवार रात 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 504 हो गई है. यह 18 पॉजिटिव मरीज खंडवा की विभिन्न क्षेत्रों और साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों से मिले हैं. 2 महीने के बाद खड़कपुरा में एक मरीज मिला है इसके साथ ही बेडेकर कॉलोनी, माधव नगर पंजाब कॉलोनी, खानशाहवली टॉवर, दादाजी वार्ड, सियाराम चौक, शनि मंदिर, घासपुरा वार्ड नंबर - 14, पंधाना के गांधवा में एक- एक, गुलमोहर कॉलोनी में 2, लाल चौकी में 4, और कोलाडिट में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

जिले में 18वीं मौत

शुक्रवार को कोलाडिट के कोरोना संक्रमित मरीज की इंदौर में मौत हो गई. मरीज 12 जुलाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल के संदिग्ध कोरोना वार्ड में भर्ती हुआ था, जहां पर उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट 13 जुलाई को पॉजिटिव आई थी. वहीं इस मौत के बाद जिले में कोरोना से 18 मौतें हो चुकी हैं.

बता दें, जिले में 504 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसके बाद लगभग 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं 362 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर जा चुके हैं, फिलहाल आइसोलेशन में 108 मरीज हैं, जबकि 11 होम आइसोलेट हैं और 3 मरीज इंदौर में अपना इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details