मुरैना। जिले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव ने सोमवार को परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव राज गौड़ ने जिला कांग्रेस कार्यालय से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. इस अवसर पर उनके साथ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप गुर्जर और कांग्रेस से जुड़े संत मिर्ची बाबा मौजूद रहे.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रदेश में छात्रों की लड़ाई एनएसयूआई ने लड़ी है और शिवराज सरकार को छात्रों की मांग मानने के लिए मजबूर किया. लॉकडाउन के समय छात्रों की जनरल प्रमोशन की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया था, लेकिन एनएसयूआई ने संघर्ष किया तो सरकार को माननी पड़ी और अब एनएसयूआई पूरे प्रदेश में छात्रों की फीस माफी का अभियान चला रही है और उसी के लिए छात्रों के आंदोलन को मजबूत करने के लिए परिवर्तन यात्रा प्रदेश के हर जिले में निकाली जा रही है. जिसका दूसरा चरण आज चंबल अंचल के मुरैना से शुरू किया गया है.