मुरैना।जिले में अब एक फोन कॉल पर मरीजों को ब्लड मुहैया कराया जाएगा. यह जानकारी रक्त सेवक के रूप में अपनी पहचान बना चुके देवेंद्र तिवारी ने दी. देवेंद्र ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह खुद और उनकी टीम समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाते हैं. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक बार में कई बोतले ब्लड मुहैया कराई जाती है. आवश्यकता पड़ने पर जिला अस्पताल और शहर के अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों की जरूरत के लिए निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन अब रक्तदान सेवा समिति ने रक्त शिविर का आयोजन नहीं करेगा. बल्कि मरीजों द्वारा दी गई सूचना पर उनकी जरूरत के अनुसार रक्त उपलब्ध कराया जाएगा.
- मरीजों को एक फोन कॉल पर मिलेगा ब्लड
रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों का मानना है कि ब्लड बैंक में दान किए गए रक्त जरूरतमंद मरीज को इतनी आसानी से उपलब्ध नहीं होती है. जिस उद्देश्य से रक्त सेवकों द्वारा रक्त दान दिया जाता है. वहीं मरीजों को जिला अस्पताल द्वारा रक्त के बदले रक्त उपलब्ध कराया जाता है. यही नहीं रक्त उपलब्ध कराने के बदले निर्धारित राशि भी ली जाती है. जबकि ब्लड बैंक में रखा रक्त दान दाताओं के द्वारा जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में जिला अस्पताल के प्रबंधन और ब्लड बैंक प्रभारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.
- रक्तदान सेवा समिति सीधे करेगी जरूरतमंदों की मदद
यही कारण है कि अब रक्तदान सेवा समिति के सदस्य शिविर लगाकर बल्ड डोनेट नहीं करेंगे. बल्कि सूचना के आधार पर उन्हें रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि वह मानवता की सेवा निशुल्क और जरूरतमंद मरीज को सही समय पर रक्त उपलब्ध करा कर कर सके.