मुरैना। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में आग से निपटने के सभी मानक पूरे करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. मुरैना जिले में भी अधिकारियों ने निजी शिक्षण संस्थानों सहित निजी, व्यवसायिक जगहों पर आग पर नियंत्रण करने के सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए थे. बावजूद इसके जिला प्रशासन कोई सबक लेने को तैयार नही है.
ईटीवी भारत ने मुरैना जिले के कलेक्टर कार्यालय से लेकर अन्य विभागों की पड़ताल की तो पता चला कि अधिकतर विभागों में अग्निशमन यंत्र हैं ही नहीं हैं, जबकि मुरैना जिले में कई घटनाएं ऐसी हुई हैं. जिसमें जान और माल दोनों का काफी नुकसान हुआ है.