मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी, दो दिन में मिले 9 पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 16 - covid 19 in mp

मुरैना जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं.

corona update
कोरोना का कहर जारी

By

Published : May 19, 2020, 5:53 PM IST

मुरैना। जिले में चार और कोरोना संक्रमण मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी मरीज अहमदाबाद से आए थे, इनमें से एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 38 हो चुकी है, जिसमें से 22 मरीज टीक होकर अपने घर लौट गए हैं. वहीं दो मरीजों का इलाज ग्वालियर अस्पताल में और एक मरीज का इलाज आगरा अस्पताल में किया जा रहा है.

कोरोना का कहर जारी

फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. सीएमएचओ का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ जरुर रही है, लेकिन उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है. इन सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री गुजरात के अहमदाबाद की बताई जा रही है. ये सभी मरीज 11 मई को लोडिंग वाहन में अहमदाबाद से आई गर्भवती महिला और उसके पति के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. उन्होंने बताया कि मरीज जिले के अम्बाह और पोरसा तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं. शासन के निर्देशानुसार अब सभी मरीजों को अस्पताल में नहीं ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details