मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक छात्र की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, पुलिस को मिला दूसरा सुसाइट नोट - पॉलिटेक्निक छात्र

मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में छात्र अपूर्व बरसैना की आत्महत्या का मामला गहराता जा रहा है. पुलिस को छात्र के कमरे की जांच में दूसरा सुसाइट नोट मिला है.

पॉलिटेक्निक छात्र

By

Published : Sep 15, 2019, 3:26 PM IST

मुरैना। पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्र अपूर्व बरसैना ने छात्रावास के कमरा नंबर 106 में आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पास से मिले एक सुसाइड नोट में छात्र ने दोस्तों को गुड बाय कहा था, वहीं जांच में एक और सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने मां-बाप को संबोधित करते हुए पढ़ाई में कमजोर होने की बात कहकर आत्महत्या की बात लिखी है.

पॉलिटेक्निक छात्र की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़

परिजनों का आरोप है कि अपूर्व पढ़ाई में बहुत अच्छा था वह इस तरह का कदम नहीं उठा सकता. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पहले मिले सुसाइड नोट के बाद जब कमरे की बारीकी से जांच पड़ताल की गई तो वहीं दूसरा सुसाइड नोट मिला. जिसमें छात्र अपूर्व ने अपने माता-पिता को लिखा है कि में पढ़ाई से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं.

इस घटना ने छात्रों को सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं जिस कमरे में छात्र ने फांसी लगाई उसमें तीन लड़के रहते थे, लेकिन उनमें से किसी को इस बारे में पता नहीं चला. वहीं पुलिस अब दोनों सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details