मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच की महिला ने राजस्थान के विधायक पर लगाया रेप का आरोप - विधायक प्रतापलाल भील पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

नीमच की एक महिला ने राजस्थान उदयपुर के गोगुन्दा से बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

BJP MLA Prataplal Bhil
बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील

By

Published : Feb 7, 2021, 7:53 PM IST

नीमच। जिले की एक महिला ने राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ एक रेप का मामला दर्ज कराया है. महिला ने उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह के सामने पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार शादी का झांसा देकर विधायक लंबे समय से यौन शोषण कर रहा था. शिकायत के बाद इस इस मामले में गोगुंदा थाने में विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

महिला का आरोप है कि भाजपा विधायक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया है. शिकायत में कहा कि तीन-चार साल पहले एक सामाजिक आयोजन में उसकी मुलाकात भाजपा विधायक प्रताप लाल भील से हुई थी. उस समय जान पहचान हुई तो विधायक ने मेलजाेल बढ़ाया. इसके बाद विधायक उसे शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा.

महिला ने यह भी बताया कि विधायक ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट और नीमच में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि इसके कुछ दिनों बाद विधायक शादी से मुकर गया. इसके बाद वह केस को लेकर आईजी सत्यवीर सिंह के समक्ष पेश हुई.

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि विधायक और आरोप लगाने वाली महिला एक ही समुदाय से हैं और कुछ वर्षों से संपर्क में थे. वहीं, महिला के आरोप पर विधायक ने कहा कि मुझे केस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. अब पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच सीबीसीआईडी करेगी.

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक प्रतापलाल हमेशा चर्चा में रहे हैं. वह कांग्रेस के गढ़ में लगातार दो बार जीत हासिल करने के बाद चर्चा में आए थे. वहीं पहली बार विधायक बनने पर प्रतापलाल ने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया. दो साल पहले इन्होंने दसवीं की परीक्षा दी थी और वे 34 साल बाद शिक्षा से जुड़कर चर्चा में आए थे. विधायक अपने पैतृक गांव दादीया से दो बार सरपंच भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details