मुरैना। बीजेपी सांसद व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. मंत्री ने सर्किट हाउस पहुंचकर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जहां प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने गले मिलकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. जिसके बाद दोनों ने विकास को लेकर काफी देर तक चर्चा की.
मोदी के मंत्री को देखते ही कमलनाथ के मंत्री ने लगाया गले, देखते रह गए लोग - नेत्र परीक्षण शिविर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को देखते ही कमलनाथ के मंत्री ने लगाया गले, काफी देर तक किए गुफ्तगू.
तोमर शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से मुरैना पहुंचे. मंत्री सबसे पहले जीवाजीगंज स्थित अग्रसेन पार्क में आयोजित नेत्र सुरक्षा और रबी फसल पर विचार संगोष्ठी समारोह में शामिल हुए. जिसके बाद जिला अस्पताल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और पंचायती धर्मशाला में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना. इसके बाद मंत्री पोरसा में अपने गृह ग्राम ओरेठी गए. जहां वे आसमानी माता मंदिर परिसर में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किए.