दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को देश का नया कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनाया गया है. उनके पास ग्रामीण विकास पेयजल और पंचायती राज मंत्रालय भी रहेगा. वे मुरैना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. आज उन्होंने दिल्ली में अपना कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि अगर कृषि फायदे में है, तो देश भी फायदे में रहेगा.
दिल्ली: नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का संभाला कामकाज - मुरैना
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कृषि के फायदे में ही देश का फायदा बताया है.
कृषि मंत्रालय में पदभार संभालते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. अगर कृषि फायदे में होगी, तो देश फायदे में होगा. देश के किसान के घर में समृद्धि है, तो संपूर्ण देश में समृद्धि होगी. 2014 में मोदी सरकार ने जो काम किए थे, वो चुनाव के नतीजों में सामने आए हैं. पीएम सम्मान योजना से अब हर किसान को फायदा मिलेगा.
नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अब तक 12.5 करोड़ किसानों को ही योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब 60 साल के किसानों को भी योजना में शामिल किया जा रहा है. अगले 5 सालों में किसानों की समृद्धि को दोगुना करने का काम किया जाएगा.