भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार राज्य सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बना रही है, जो अधिकारी या कर्मचारी उनके भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होता उसे आरएसएस का घोषित करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है.
चश्मा हटाकर देखे कमलनाथ सरकार, अधिकारी किसी पार्टी की मानसिकता का नहीं होता: नरेंद्र सिंह तोमर - Union Minister Narendra Singh Tomar
मुरैना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार अधिकारियों पर दवाब बना रही है.
रेंद्र सिंह तोमर
प्रदेश सरकार पूरी तरह से कर्ज में डूबी हुई है, जिससे कि जनता में त्राहि मची हुई है. नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य सरकार के मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा कि वो चश्मा हटा कर देखें. अधिकारी किसी पार्टी की मानसिकता का नहीं होता वो राज्य सरकार या केंद्र सरकार का कर्मचारी होता है. ऐसे में उस पर अनैतिक दबाव बनाकर कार्रवाई करना पूरी तरह से गलत है.