मुरैना। एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जुबान फिसली गई और उन्होंने मंत्री इमरती देवी के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी. कमलनाथ के बयान के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जौरा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में सभी को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कमलनाथ पर हमला बोला है. नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कांग्रेस के लोग राजनीति को हल्का करने का अपराध नहीं करना चाहिए.
कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी पर नरेंद्र सिंह तोमर का निशाना, कहा: मीडिया में बने रहने के लिए कर रहे ऐसी अभद्र टिप्पणी - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ पर हमला बोला है. नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कांग्रेस के लोग मीडिया में बने रहें, इसलिए इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं,
पढ़ें : डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है. इसलिए गलत बातें करके और राजनीति में मर्यादाओं को तोड़ कर सिर्फ मीडिया में बने रहने का एक असफल प्रयास करते हैं. ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया था. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं.'