मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने मुरैना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चंबल-अंचल में कांग्रेस पहले कभी भी इतनी सीट नहीं जीती. पिछले चुनाव परिणाम की बात करते हुए कहा उन्होंने साल 2018 के चुनाव में कुछ राजनैतिक समीकरणों के चलते पहली बार ऐसा हुआ कि चंबल-अंचल में बीजेपी की सीटें कम आईं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि राजनीतिक समीकरण अब यहां पूरी तरह से सही हैं.
कांग्रेस के पास नहीं बचे प्रत्याशी, सभी सीटों पर बीजेपी दर्ज करेगी जीत: केंद्रीय मंत्री तोमर - कार्यकर्ता सम्मेलन
एमपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद बयानबाजी का दौर जारी है. इस क्रम में अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया. पढ़िए पूरी खबर...
ये भी पढ़ें:सिंधिया पर भड़के कंप्यूटर बाबा, कहा- 'खानदान में ही है गद्दारी'
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के लोग भी बीजेपी शामिल हो गए हैं. इससे बीजेपी की ताकत बढ़ी है. तोमर ने कांग्रेस द्वारा उपचुनाव के लिए घोषित किए गए प्रत्याशियों पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं बचे, जिसके चलते कांग्रेस को प्रत्याशियों को भी बाहर से लाना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में साफ है कि आने वाले उपचुनावों में कांग्रेस की हालत क्या होने वाली है. ऐसे में बीजेपी चंबल अंचल की सभी सीटों के साथ प्रदेश की 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.