मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्भाग्य है राहुल गांधी आज चीन के साथ खड़े हैं: नरेंद्र सिंह तोमर

उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में कांग्रेस देश विरोधी बातें कर रही हैं. यह दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसा नेतृत्व जो आज चीन के साथ खड़ा है.

morena news
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Sep 7, 2020, 2:12 PM IST

मुरैना।बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में बीजेपी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर चुनावी मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस केवल देश को नीचा दिखाने में लगी है. क्योंकि जब पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है, ऐसे वक्त में राहुल गांधी चीन के साथ खड़े हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल गांधी ने अब तक जितने भी बयान दिए उनसे चीन को ही फायदा पहुंचा है. कांग्रेस जान बूझकर ऐसे बयान दे रही है, जो देश के लिए ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक हैं, हमको सेना के साथ खड़ा होना चाहिए. लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस चीन के साथ खड़े हैं. राष्ट्रीय सवालों पर कांग्रेस का ये बयान गैर जिम्मेदारना है. दुर्भाग्य है राहुल गांधी जैसा नेतृत्व जो आज चीन के साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है.

चुनाव के लिए तैयार है बीजेपी

वही प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव के लिए तैयार है. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुटा है. इसलिए हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. क्योंकि बीजेपी केवल देश का विकास और देश और प्रदेश का सम्मान चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details