मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर मुरैना (union minister narendra singh tomar on morena visit) पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी भी उत्तर प्रदेश की जनता सपा के शासन में हुए भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी अराजकता को भूली ही नहीं है. प्रदेश में चुनावों (narendra singh tomar on up election 2022) से पहले ही सपा-बसपा और कांग्रेस के पैर उखड़ रहे हैं, इसलिए उनके नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्णय के बाद जल्द ही चुनाव होंगे
पंचायत चुनाव को लेकर क्या बोले केंद्रीय कृषि मंत्री
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसी के साथ पंचायत चुनावों (narendra singh tomar on mp panchayat election 2022) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जीत हार से नहीं देखने की बात भी कही. उन्होंने साफ कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को इसमें फैसला लेने के निर्देश दिए हैं, जिस पर निर्वाचन आयोग जल्द ही निर्णय लेगा. उस हिसाब से ही आगामी पंचायती चुनावों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.