मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने जिला प्रशासन की मीटिंग में लिया कोरोना से लड़ाई की तैयारियों का जायजा - प्रशासन ने क्या तैयारियां की

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जिला प्रशासन की मीटिंग में शामिल होने के लिए मुरैना पहुंचे, मीटिंग के अलावा उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कोरोना वायरस को लेकर जिले की तैयारियों पर भी चर्चा की.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : May 23, 2020, 11:03 PM IST

मुरैना। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला प्रशासन की मीटिंग में शामिल होने मुरैना पहुंचे. उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और मरीजों की देखभाल और उपचार की जानकारियों पर चर्चा की, इस दौरान कलेक्टर प्रियंका दास समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

जिला प्रशासन की मीटिंग

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शाम 6 बजे मुरैना डाक बंगला पहुंचे, जहां उन्होंने पहले कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और वहां आयोजित मीटिंग में भाग लिया. मीटिंग में केंद्रीय मंत्री ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में मुरैना जिले में अभी तक कि मरीजों की जानकारी लेते ली. उन्होंने संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन ने क्या तैयारियां की उस पर विस्तार से चर्चा की और आगामी समय में संक्रमण पर नियंत्रण बनाया जा सके इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट सभागार, मुरैना

सभागार में आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नगर निगम एवं नगर पालिकाओं के अधिकारी के साथ-साथ जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित रहे, इनके अलावा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details