मुरैना। केंद्रीय मंत्री और मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि कमनाथ ने मध्यप्रदेश में तबादला उद्योग खड़ा कर दिया है. तोमर ने कहा मात्र 6 महीने में एक- एक अधिकारी के चार- चार तबादले कर दिए गए.
मंत्री तोमर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार मुरैना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तोमर ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ सरकार की तबादले नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक- एक अधिकारी के चार- चार बार तबादले कर दिए गए हैं.
कृषि मंत्री तोमर ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है. हमे उम्मीद थी, कि कांग्रेस प्रदेश में जोरदार विकास करेगी, लेकिन कांग्रेस सरकार चार महीने में ही ढ़ेर हो गई है. कांग्रेस के शासन काल में किसान, युवा परेशान हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.
उन्होंने कमलनाथ सरकार के प्रशासनिक सर्जरी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं. उससे तबादला उद्योग खड़ा हो गया है.
तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है. तीन तलाक बिल पर बोलते हुए कहा कि यह बिल नारी के सम्मान और इसके न्याय के साथ जुड़ा हुआ है.