मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में अंडा पॉलिटिक्स ने पकड़ा जोर, केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर खड़े किए सवाल

आंगनबाड़ियों में अंडा देने की सरकार की योजना पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्न सिंह तोमर ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कमलनाथ सरकार को शाकाहारी भोजन परोसने पर जोर दिया है.

मध्यप्रदेश में अंडा पॉलिटिक्स ने पकड़ा जोर

By

Published : Nov 1, 2019, 6:12 PM IST

मुरैना। आंगनबाड़ियों में अंडा देने की सरकार की योजना के बाद शुरू हुई अंडा पॉलिटिक्स पर नेताओं के रोज नए बयान सामने आ रहे हैं. एक दिवसीय मुरैना दौरे पर रहे बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंगनबाड़ियों पर अंडा वितरण करने की योजना पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ कह दिया कि समाज में शाकाहारी भोजन पर जोर अधिक रहता है, ऐसे में आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण की जगह सरकार शाहकारी भोजन परोसे.

केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर खड़े किए सवाल


मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शाकाहारी चीजों से बच्चों से कुपोषण दूर हो सकता है. कमलनाथ सरकार ने आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण करने की योजना पर जोर दिया है, जिस पर जमकर बयानबाजी हो रही है. इससे पहले प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के आंगनबाड़ियों में पौष्टिक आहार बढ़ाने के लिए अंडा देने की बात कही थी, जिस पर प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है. बीजेपी इस पर लगातार सवाल खड़े कर रही है तो वहीं कांग्रेस इसे सही कदम बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details