मुरैना। जिले में स्थित प्राचीन शनि मंदिर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहुंचकर पूजा अर्चना की. मंत्री नरेंद्र सिंह दिल्ली से पहले ग्वालियर पहुंचे और ग्वालियर से शनि देव मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने लगभग 1 घंटे तक पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मुरैना नगर निगम के महापौर, सभापति सहित पूर्व विधायक भी मौजूद रहे.
मुरैना के ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर, एक घंटे तक की पूजा - morena news
मुरैना में ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर में पूजा करने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे. मंत्री नरेंद्र सिंह दिल्ली से पहले ग्वालियर पहुंचे और ग्वालियर से शनि देव मंदिर पहुंचे.
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर अब कुछ ही समय बचा है, जिसके चलते दोनों ही दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह भी रविवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मिलकर जिले की पांचों विधानसभाओं में चुनावों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं.
उससे ठीक पहले वो शनि मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना कर शनिदेव का आशीर्वाद लिया. पिछले कुछ समय से लगातार केंद्रीय मंत्री सहित बाकी बीजेपी के बड़े नेताओं का भी शनि मंदिर में पूजा अर्चना का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. जिससे ये तो साफ है कि बीजेपी अपने चुनावी रणनीति में शनि देव का आशीर्वाद भी पाने की कोशिश कर रही है. अब देखना ये होगा कि आने वाले चुनावों में बीजेपी के लिए परिणाम किस तरह के रहते हैं.