भोपाल। नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, आज दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके साथ ही 24 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 24 राज्य मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस बार मोदी के सिपहसालारों में मध्यप्रदेश के चार सांसदों को मौका दिया गया है. उनमें से एक हैं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके मुरैना सांसद नरेंद्र सिंह तोमर. तोमर को एक बार फिर मोदी की टीम में मौका दिया गया है.
मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बने नरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से हैं सांसद - नरेंद्र सिंह तोमर
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मध्यप्रदेश के चार सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल को जगह मिली है. इनमें से तीन नेता पहले भी मोदी की टीम में रह चुके हैं वहीं प्रहलाद पटेल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला राज्य मंत्री रह चुके हैं. नरेंद्र सिंह तोमर को दूसरी बार कैबिनेट में शामिल किया गया है.
डिजाइन फोटो
नरेन्द्र सिंह तोमर इस बार मुरैना से सांसद चुने गए हैं. 2014 में जब बीजेपी सरकार चुनाव जीतकर केंद्र की सत्ता में लौटी, तो उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दी गयी. तोमर उस वक्त ग्वालियर से सांसद चुने गए थे. इस्पात और ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय पहले उन्हें दिया गया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नरेंद्र सिंह तोमर को ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई थी.